जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज कर ली है | वहीं नागौर से बीजेपी की ज्योति मिर्धा हार गई हैं | यहां से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने जीत हासिल की है | वहीं अगर डेगाना की बात करें तो यहां से भाजपा के अजय जीते जीते हैं | इसके अलावा मेड़ता सिटी से भाजपा के लक्ष्मण राम कलरू की जीत हुई है |
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ रहे लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने जीत दर्ज कर ली है | उन्होंने अजीत सिंह मेहता को 29475 वोट से हराया है | टोंक विधानसभा सीट पर साल 2018 में भी सचिन पायलट ने जीत दर्ज की थी |
टोंक विधासभा सीट से इस बार 8 प्रत्याशी ताल ठोक रहे थे | ये सीट पूर्व डिप्टी सीएम सचिन की पारंपिरक सीट मानी जाती है | सचिन पायलट को कुल 1 लाख 5 हजार 812 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अजित सिंह मेहता को 76 हजार 337 वोट मिले |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.