झालावाड (हमारा वतन) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज झालरपाटन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया | उनके नामांकन पत्र भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी कई समर्थकों के साथ मौजूद थे | वसुंधरा राजे पांच बार सांसद और चार बार विधायक रही हैं | झालरपाटन विधानसभा सीट से उन्होंने 10वीं बार अपना नामांकन पत्र भरा है |
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक्स समेत अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वसुंधरा राजे के नामांकन पत्र भरने की कई तस्वीरें शेयर कीं | उन्होंने एक्स पर लिखा – “नामांकन पत्र भरने के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां उपस्थित होकर उनका उत्साहवर्धन किया | ” तस्वीरों में नामांकन पत्र भरे जाने के दौरान प्रहलाद जोशी भी वसुंधरा राजे के साथ विक्टरी साइन करते हुए नजर आ रहे हैं |
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में ही सबसे पहले बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की | इसके बाद वो मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर भी गईं | दोनों मंदिरों में पूजा-अर्चना करने और आशीर्वाद लेने के बाद वो नामांकन करने पहुंचीं | वसुंधरा राजे ने मंदिरों में पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा- जय हो राजस्थान, विजयी हो भाजपा |
नामांकन भरने के बाद उन्होंने एक्स पर आम लोगों से मिलते हुए तस्वीरें शेयर की और लिखा- हमारा रिश्ता नेता और जनता का नहीं, बल्कि एक बेटी, बहन और मां का है | इसलिए झालावाड़ में इस बार फिर प्रचंड मतों से कमल खिलेगा और विकास की रफ्तार को दोगुनी गति मिलेगी |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.