चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं मे राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्त्वाधान में प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य ने स्वयंसेविकाओं को समर्पण भाव से कार्य कर देश सेवा हेतु प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी डॉ.सांवरमल जाट व डॉ.अनिता कुमावत ने बताया कि स्वयं सेविकाओं ने अलग-अलग ग्रुप में आवंटित कार्य कर महाविद्यालय परिसर व खेल मैदान में साफ सफाई कर श्रमदान किया।
तत्पश्चात् “स्वच्छता ही सेवा ” विषय आधारित एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस प्रभारी डॉ.सांवरमल जाट ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण प्राथमिक पहलू है, जिसका ध्यान रखकर स्वस्थ जीवन जी सकते है।
कार्यक्रम में प्रो. कविता गौतम, डॉ. पारूल वर्मा, शाहिना परवीन, शिव सैनी आदि उपस्थित थे। अंत में डॉ. अनिता कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.