नई दिल्ली (हमारा वतन) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी सोमवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साल 2012 में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब से दोनों के बीच 7 मैच खेले और अफगानिस्तान को अब तक जीत का इंतजार है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होता है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे इंटरनेशनल खेले गए। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 और चेज करने वाली टीमों ने 10 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच नो रिजल्ट रहा है। चेन्नई में 23 अक्टूबर को अधिकतर वक्त मौसम साफ रहेगा। बारिश की आशंका महज 1% है। इस दौरान हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ।