पुणे (हमारा वतन) पुणे में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी | विराट कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि भारत को जीत भी दिला दी | विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 48वां शतक जड़ा | भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया |
भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है | रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है, इससे पहले बांग्लादेशी टीम भी भारत का विजय रथ रोकने में नाकाम रही है | इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है | बांग्लादेश के खिलाफ धांसू जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं |
भारतीय टीम ने 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया | विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए |
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 19 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए | बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका | ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया |
आपको बता दें कि बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए | बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहला झटका 93 रनों पर गिरा | इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते उसका स्कोर 4 विकेट पर 137 रन कर दिया था | यहां से मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाज की शानदार बैटिंग ने उसे अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की |
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए | वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए | भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए | शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.