जयपुर (हमारा वतन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में संचालित महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. ममता भाटिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, जयपुर के नेतृत्व में ‘बालिकाओं के लिए दूरस्थ शिक्षा के रोजगारपरक पाठ्यक्रम’ विषय पर प्रसार वार्ता एवं पाठ्यक्रम चयन आमुखीकरण कार्यक्रम संपादित हुआ।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. शेर सिंह ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए, पाॅवर पाइंट प्रजंटेशन के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के सभी पाठ्यक्रमों एवं प्रवेश प्रक्रिया की विशद् व विशिष्ट विवेचना करते हुए, कहा कि ईग्नू भारत का पहला एवं मानकीय प्रतिनिधि विश्वविद्यालय है, जिसका मोटो है- शिक्षा आपके द्वार, आपके लिए एवं आपकी सुविधानुसार है।
क्षेत्रीय निदेशक, ईग्नू जयपुर, डाॅ. ममता भाटिया ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा के दर्शन एवं महत्व को समझाते हुए, कहा कि दूरस्थ शिक्षा, शिक्षा का वह वैकल्पिक दृष्टिकोण है, जिसके माध्यम से शिक्षा वंचितों तक, उनकी सुविधा को केंद्र में रखकर, लचीलेपन के गुण के साथ उनके स्थान पर उनकी सुविधानुसार पहुंचती है, साथ ही डाॅ. भाटिया ने यह बताया कि किसी तरह नियमित विद्यार्थी अपने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ ईग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर, अपने कौशलों का संवर्धन कर सकते हैं।
इस शिष्ट व विशिष्ट कार्यक्रम में संकाय सदस्य प्रो. रजनी मीणा, प्रो. नीलम शर्मा, विवेक कुमार चूलेट, डाॅ. अजीत सिंह चैधरी, डाॅ. संजय शर्मा, डाॅ. सुनील कुमार शर्मा एवं महेश मीणा आदि ने व्यवस्थापन की दृष्टि से सक्रिय भूमिका निभाई। इस अकादमिक कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय के टीचर एजुकेटर डाॅ. जितेंद्र लोढ़ा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/