चेन्नई (हमारा वतन) टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने मिशन की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और भारत को 200 रन का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 रन पर ही रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी। विराट ने 85 और राहुल ने 97 रन बनाए। राहुल ने सिक्स लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।
शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को इस मैच में मौका मिला। हालांकि, वो फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आए किशन खाता भी नहीं खोल सके और स्टार्क की काफी बाहर जाती बॉल पर कवर ड्राइव खेलने के फेर में स्लिप्स में कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे।
रेगुलर ओपनर शुभमन गिल को 4 दिन पहले डेंगू हुआ था। वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन मैच फिट नहीं हैं। टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। माना जा रहा है कि गिल इस मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
भारत की तरफ रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा ने तीन, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए।रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/