जयपुर (हमारा वतन) राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी, जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया व एनएसएस प्रभारी विवेक चूलेट के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों में एनएसएस स्थापना दिवस का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रो. रजनी मीणा ने स्वयंसेवकों को स्थानपना दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सेवा ही परमों धर्म है और आप लोग इस मानक के प्रतिनिधि है। प्रो. नीलम शर्मा ने एनएसएस की स्थापना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सेवा तो महत्वपूर्ण है ही, अतः केवल एनएसएस के स्वयंसेवक ही इसके लिए चिन्हित नहीं है, बल्कि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सेवा प्रकल्प से सदा जुड़े रहना चाहिए।
टिचर एजुकेएटर डॉ. जितेंद्र कुमार लोढ़ा, व्याख्याता शिक्षा ने एनएसएस के ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आप की विशद विवेचना करते हुए कहा की सर्वांगीण की दृष्टि से एवं सरकारी नौकरी इत्यादि में एनएसएस जैसी प्रवृतियां एक महत्वपूर्ण उपागमन है।
सहायक आचार्य ललिता शर्मा ने एनएसएस की स्थापना दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए स्वयंसेवकों को आहवान किया कि इस दिशा का उच्चतम दृष्टिकोण प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करें। स्वयंसेवक साक्षी स्वामी ने बड़े ओजस्वी स्वर के साथ एनएसएस गीत को प्रस्तुत कर, सम्पूर्ण वातावरण को सेवामयी बना दिया। स्वयंसेवक गिरीश गुर्जर ने लोक गीत के माध्यम से सेवा के महत्व का संदेश दिया।
स्वयंसेवक प्रीति शर्मा, शालिनी महावर, सानिया सैनी एवं पुनीत आदि ने महापुरुषों के जीवन से जुड़े सेवा के प्रकल्पों पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का समवय, संयोजन एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार चूलेट ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/