पलसाना (हमारा वतन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पलसाना स्थानीय संघ के भदालाकिढाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने 15 सितंबर से चल रहे गाइड कैप्टन यूनिट लीडर एवं रेंजर लीडर बेसिक कोर्स का सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वज अवतरण के साथ विधिवत रूप से समापन किया गया। इससे पूर्व संचालित शिविर का निरीक्षण सरपंच एडीसी पीईईओ एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा के द्वारा किया गया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण करने पहुंची एएसओसी गाइड शर्मा ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीच़ड से प्राप्त की। इन्होंने चल रहे शिविर , आवास ,भोजन, प्रशिक्षण एवं संचालित व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जताते हुए प्रशिक्षण दल को साधुवाद दिया। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा कैंप क्राफ्ट प्रदर्शनी लेआउटस एवं रंगोली आदि पर गाइडर्स की पीठ थपथपाई।
इस दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड नीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी अध्यापिकाओं का आभार जताते हुए कहा की स्काउटिंग गाइडिगं जीवन जीने की कला का संगम है। इन्होंने अध्यापिकाओं को अपने अपने विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि सुनियोजित ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। साथ ही इन्होंने आनंददाई प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही।
शिविर संचालिका शांति स्वामी ने चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीच़ड ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड का गार्ड ऑफ ऑनर एवं तिलकार्चन कर शानदार स्वागत किया।
इधर स्थानीय संघ की ओर से एसओसी गाइड का सम्मान किया गया। प्रशिक्षणार्थी गाइडर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । राजस्थानी गीतों की रमझोल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं में काफी उत्साह जोश देखने को मिला । बीती रात विशाल कैंप फायर के दौरान उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलों को सम्मानित किया गया ।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद खुला सत्र कार्यक्रम एवं राष्ट्रगान के साथ आवासीय बेसिक कैंप का समापन किया गया। इस मौके सीओ गाइड प्रियंका कुमारी, शिविर संचालिका शांति स्वामी, कविता शर्मा, सरोज लोयल, नन्दिरा परवीन, एडिटर राघव शर्मा , सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/