खौफनाक वारदात – शादी से मना करने पर दिव्यांग युवती की हत्या कर लाश पेड़ से लटकाई

प्रतापगढ़ (हमारा वतन) राजस्थान प्रतापगढ़ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ सर्कल के खूंटगढ़ गांव के जंगल में एक दिव्यांग युवती की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाए जाने की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक का नाम कुलदीप गहलोत है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मृतका के मामा भंवरलाल गुर्जर ने धमोतर थाने में तहरीर दी थी कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग भांजी घर पर किसी को बिना बताए कहीं चली गई है। इसी दौरान शनिवार को थाना देवगढ़ सर्कल के खूंटगड गांव के जंगल में एक युवती की लाश पेड़ से लटकी पाई गई।

इस लाश की पहचान कराई गई। पुलिस ने पाया कि यह लाश भंवरलाल की भांजी की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष पुलिस दल ने साइबर सेल की मदद से आरोपी कुलदीप गहलोत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह युवती को बहला फुसलाकर खूंटगड के जंगल में ले गया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जंगल में युवती पर शादी का दबाव बनाया। युवती ने मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। अधिकारी ने बताया, युवती ने उसे धमकी दी थी कि वह अपने मामा को कहकर उसका गांव छुड़ा देगी। इस पर गुस्से में आकर आरोपी ने युवती का गला दबा दिया। उसने युवती की हत्या कर दी और फिर उसी के दुपट्टे से बांधकर शव को पेड़ पर लटका दिया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us