लक्ष्मणगढ़ (हमारा वतन) निकटवर्ती यालसर में तीन दिवसीय गोगा पीर मेले व खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र गढ़वाल व सुल्तान सिंह गढ़वाल ने बताया कि तीन विशाल मेले में कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह में पूर्व विधायक फतेहपुर दिलसुखराय चौधरी, उपजिला प्रमुख ताराचंद घायल, लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश जोशी, भाजपा नेता हरलाल धायल,शिवबक्श पटवारी, राजेश खाकल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोहर नैन, पालड़ी सरपंच पवन शर्मा , लक्ष्मणगढ़ पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल चिरानिया, विद्याधर मील, बी एल मील, जेपी भास्कर मंचस्थ अतिथि थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत लालासी की सरपंच सुचित्रा गढ़वाल ने की। तीन दिवसीय मेले की भोजन व्यवस्था बाबूलाल चिरानिया की ओर से की गई। फुटबॉल के उद्घाटन मैच में थोरासी, कबड्डी में दिशनाऊ की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा शीशपाल गढ़वाल व जयप्रकाश शर्मा ने किया। गोगापीर सेवा समिति यालसर के अध्यक्ष गोपी राम जांगिड़ आगंतुक का व्यक्त किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/