जयपुर (हमारा वतन) श्री गोपी नाथ जी मंदिर परिसर में चौमूं तहसील सर्व ब्राह्मण महासभा की मीटिंग का आयोजन पंडित चौथमल शर्मा की अध्यक्षता में व पंडित कमला प्रसाद शर्मा के मुख्य अतिथि में किया गया। मीटिंग में 3 सितंबर 2023 को अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महासंगम को लेकर वरिष्ठ विप्र बंधुओं ने चर्चा की एवं महासंगम के पोस्टर का विमोचन किया ।
इस अवसर पर चौमूं तहसील सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मास्टर श्याम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आज समाज की प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर रामनिवास बाग अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें ब्राह्मण समाज को मजबूती देने के लिए एवं नौजवानों के कल्याण के लिए ईडब्ल्यूएस की विसंगतियां दूर करने, श्री महर्षि परशुराम विश्वविद्यालय जिला स्तर पर छात्रावास की स्थापना करने, जनरल आरक्षण को 14% तक बढ़ाने, पुजारी प्रोटेक्शन बिल मांग,एवम् चुनाव में जनरल सीट पर केवल जनरल को ही आरक्षित करने की मांग को लेकर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 11000 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा भी निकल जाएगी।
चाहे वह राजनीतिक दृष्टिकोण से हो चाहे वह शैक्षणिक दृष्टिकोण से हो और चाहे आर्थिक दृष्टिकोण से हो जब समाज का एकीकरण होगा जब समाज में एक दूसरे के दुख तकलीफ को समझने का प्रयास करेंगे निश्चित रूप से समाज आगे बढ़ेगा। इसी विचारधारा के साथ सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा द्वारा राजस्थान के सभी विप्र बंधुओं के सानिध्य में 3 सितंबर को विशाल विप्र महासंगम का आयोजन होने जा रहा है। देवानंद शर्मा नांगल कला एवं हेमराज शर्मा ने सभी विप्र बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 3 सितंबर को 10 बजे जयपुर रामनिवास बाग में पहुंचने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर सत्यनारायण कौशिक, तहसील सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा, सत्यनारायण कौशिक, श्याम सुंदर शर्मा, शंकर लाल कौशिक, मनोज कुमार कौशिक, बजरंग लाल शर्मा, कैलाश शर्मा, रामकिशोर शर्मा, चौथमल शर्मा सहित काफी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमराज शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/