जयपुर (हमारा वतन) मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा समाज व राष्ट्र हित में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों से ‘‘समर्पण समाज गौरव 2023 ’’ अवार्ड हेतु राष्ट्र स्तर पर गूगल फ़ॉर्म में नामांकन प्रविष्टियाँ आमन्त्रित की गई है। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों ने कार्यालय में किया ।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ सचिव कमल नयन खण्डेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त आई आरएएस सी. एल. वर्मा, वस्त्र बैंक प्रभारी शेखर चन्देल उपस्थित रहे । संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार नामांकन प्रविष्टियाँ अन्तिम तिथि 10 सितम्बर तक ही स्वीकार की जायेगी ।
‘‘समर्पण समाज गौरव 2023 ’’ अवार्ड समाज सेवा, शिक्षा, कला, खेल, महिला सशक्तिकरण, आध्यात्म, पर्यावरण , चिकित्सा,सामाजिक न्याय, साहित्य , शोध व आविष्कार, पत्रकारिता, बिज़नेस, योग आदि 14 श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 50 व्यक्तियों को दिया जायेगा ।
संस्था द्वारा इसके लिए भव्य अवार्ड समारोह रविवार, 22 अक्टूबर को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक जयपुर में दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के “सियाम ऑडिटोरियम “ में आयोजित किया जायेगा। संस्था द्वारा इससे पूर्व गत वर्षों में 346 विभूतियों को समर्पण समाज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । संस्था द्वारा एक व्यक्ति को केवल एक बार ही सम्मानित किया जाता है ।