जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान सरकार द्वारा चिरंजीव परिवार की महिलाओं के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। योजना के पात्र लाभार्थियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जन आधार से पंजीकृत नंबर पर फोन कर एवं मैसेज भेज कर चिन्हित केंद्र पर आमंत्रित किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को जयपुर शहर में कुल 1 हजार 106 मोबाइल फोन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक जयपुर शहर में 6 हजार 681 लाभार्थियों को स्मार्टफोन की सौगात दी जा चुकी है।
कलक्टर ने बताया कि योजना की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए राजस्थान संपर्क सहायता केन्द्र टोल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि पात्र लाभार्थी के जन आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वे नजदीकी ईमित्र केन्द्र पर जा कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं और अगर लाभार्थी के पास स्मार्ट फोन नहीं है तो वह कैम्प में उपलब्ध टैबलेट के माध्यम से अपना जनाधार ई वॉलेट में पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जयपुर में इन केन्द्रों पर आयोजित हो रहे हैं शिविर —
शिविर आयोजन क्षेत्र, शिविर आयोजन का स्थान
नगर निगम हैरिटेज चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
नगर निगम हैरिटेज सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
नगर निगम हैरिटेज महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
नगर निगम हैरिटेज अम्बेडकर भवन, रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/