जयपुर (हमारा वतन) सितंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस के वार रुम में इलेक्शन कमेटी की बैठक में मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि पहली सूची में 60 से 75 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। 15 से 20 सितंबर के बीच पहली सूची आएगी।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेता यहां प्रचार करने के लिए आएंगे। इसका अर्थ है कि बीजेपी राजस्थान ने हथियार डाल दिए है। अभी से बीजेपी ने लगता है हार मान ली है। हम चुनाव में भारी बहुमत से विजयी होंगे। सीएम गहलोत ने राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता में यह बात कही।
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद सीए्म गहलोत ने कहा कि जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। सिर्फ विनिबिलिटी ही जीतने का मानदंड होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक 90 साल के नौजवान है, वह भी चुनाव जीत गए। इसलिए, पहला और आखिरी मानदंड विनिबिलिटी रहेगा, जो जीतेगा टिकट उसे ही मिलेगा। सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि प्रधान, प्रमुख, निकाय चेयरमैन, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य भी क्लेम कर सकते हैं। जिताऊ उम्मीदवार पहला मापदंड होगा।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 25 से 27 अगस्त तक पीईसी सदस्य 2-2 के ग्रुप में जिलों में जाएंगे और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। वहां पर भी टिकट दावेदार अपने आवेदन दे सकते हैं। पीसीसी सदस्य अपनी राय से कैंडिडेट के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दे सकते हैं।
डोटासरा ने कहा- इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई जयपुर आएंगे। 28 से 31 अगस्त तक वह राजस्थान में रहेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों को रखा जाएगा। उसके बाद जिताऊ कैंडिडेट्स के टिकट फाइनल किए जाएंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/