चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) श्री गीतागोपाल नाट्यकला संस्थान चौमूं के द्वारा ” महात्मा गांधी विद्यालय भोजलावा ” में लगाया गया बाल नाट्य शिविर का समापन किया गया । संस्थान अध्यक्ष रंगमंच कलाकार सुनील सोगण ने बच्चों को रंगमंच की बारीकियां, अभिनय के प्रकार आंगिक, वाचिक,सात्विक, आहार्य अभिनय के बारे में जानकारी दी।
अभिनय को प्रभावशाली पूर्ण कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया । बाल नाट्य शिविर के समापन के मौके पर रंगमंच कलाकार सुनील सोगण का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
विद्यालय के उपप्रधानाचार्य बजरंग लाल चौधरी ,सुणी लाल यादव, विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष नारायण सैनी, प्रमुख भामाशाह सीताराम सैनी ने सम्मानित किया । सभी अध्यापक गणों ने सुनील सोगण के कार्य की प्रशंसा की | इस मौके पर रजनी बुटोलिया ,सरोज सैनी, मक्खन लाल जांगिड़, संजय, रजनीश शर्मा, राजेश सेन आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/