नीमकाथाना (हमारा वतन) राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा, डेहरा-जोहड़ी में विद्यार्थियों को विद्यालय डायरी वितरित की गई। इसे पाकर विद्यार्थी बहुत उत्साहित हुए।
शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया ने बताया कि डायरी में बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाए जाने वाली पाठ्य जानकारी के साथ शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित सम्पूर्ण विवरण, विभिन्न पहलुओं के बारे में यथा शैक्षणिक, व्यवहारिक नेतृत्व क्षमता एवं शारीरिक सूचनाएं भी अंकित होंगी।
कमलेश कुमार पंचायत प्रसार शिक्षा अधिकारी डेहरा-जोहड़ी ने बताया कि यह डायरी एक तरह से छात्रों के प्रोफाइल का दर्पण का कार्य करेगी। अभिभावक डायरी को देखकर यह जान सकेंगे कि बच्चों को पाठ्यक्रम अनुसार क्या क्या पढ़ाया जा रहा है। छात्र प्रतिदिन अपने अभिभावकों से डायरी दिखाकर उसमें हस्ताक्षर करवाकर विद्यालय लाएंगे। इससे विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय बना रहेगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/