नई दिल्ली (हमारा वतन) Instagram पर शॉपिंग करना एक महिला का भारी पड़ गया। फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसकर महिला ने एक लाख 25 हजार रुपये गवां दिए। दरअसल, एक नया इंस्टाग्राम स्कैम सामने आया है, और इस बार, लूट एक इंस्टाग्राम ऐड के जरिए की गई है।
रिपोर्ट में बताया, एक इंस्टाग्राम ऐड के जरिए अपने बेटे के कपड़ों का ऑर्डर देने के बाद मेल नाम की एक महिला को करीब 1,200 पाउंड ( लगभग 1,25,000 रुपये) की चपत लग गई। पीड़िता के मुताबिक, वह अपने बच्चों का कंटेंट चेक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी थी।
उसे प्लेटफॉर्म पर पुरुषों के कपड़ों का एक विज्ञापन दिखा था। दरअसल, महिला पहले भी कई विज्ञापनों को देख चुकी थी और उन पर क्लिक भी किया लेकिन कभी खरीदारी नहीं की। लेकिन इस बार, जब वह अपने बेटे के लिए फॉर्मल कपड़े खरीदना चाह रही थी, जो अपना करियर शुरू करने वाला है, तब वह फंस गई।
Instagram डिफॉल्ट रूप से इन-ऐप ब्राउजर के अंदर अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों से जुड़े वेबपेज को खोलता है। जबकि वेब ब्राउजर में लिंक खोलने का ऑप्शन होता है, लेकिन फिर भी ज्यादातर यूजर अपनी सुविधा के लिए इन-ऐप ब्राउजर में खरीदारी करना पसंद करते हैं और यही चीज स्कैमर्स के पक्ष में काम करती है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A