जयपुर (हमारा वतन) अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की देर रात राजस्थान में एंट्री हो गई। इस चक्रवात के राजस्थान में एंट्री से पहले ही दक्षिण-पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर में कल दोपहर बाद से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर संभाग के अलावा इस तूफान का असर उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में देखने को मिला। इन संभाग के जिलों में रात करीब 10 बजे बाद आसमान में बादल छाए और 30 से 40 किलोमीटर स्पीड की हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में देर शाम तक 20 किलोमीटर बरसात दर्ज हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जोधपुर यूनिवर्सिटी ने जोधपुर संभाग के सभी कॉलेजों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।
आज देर शाम तक कमजोर पड़ने के आसार – बाड़मेर, जालोर में निचले और जलभराव वाले चिह्नित एरिया में मुनादी करवाकर जगह खाली करने के निर्देश दिए। जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवार के 450 लोगों को शिफ्ट किया है। तूफान प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए। मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की राजस्थान में एंट्री डिप्रेशन के रूप में पाकिस्तान-गुजरात की सीमा के पास बाड़मेर से होना बताया है, जो शुक्रवार देर शाम तक बालोतरा, जोधपुर की सीमा तक आकर कमजोर पड़ सकता है।
बाड़मेर में सेना की टुकड़ी तैनात – सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। बाड़मेर में अलर्ट के साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर मुश्तैदी नजर आई। मौसम गुरुवार दोपहर बाद खराब हुआ और हवाएं चलने लगी। शाम करीब चार बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। धोरीमन्ना क्षेत्र में आलेटी, अरणियाली, बोर चारणान, मीठी, सुदाबेरी आदि गांवों में घंटेभर से मुसलाधार बारिश हुई। सीमावर्ती क्षेत्र सहित तमाम इलाके में अलर्ट की वजह से प्रशासन और पुलिस को मुश्तैद किया गया गया है। ग्राम स्तर पर पटवारी और ग्रामसेवक को पूरी जिम्मेदारी है और इस दौरान प्रशासन ने इन कार्मिकों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे के सख्त निर्देश दिए है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.