जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में अन्नपूर्णा योजना का विवाद खत्म हो गया है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फाइल को अनुमोदित किया। मंत्री आंजना ने कहा कि 30 दिन में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जुलाई में बांट पाएंगे फूड पैकेट बांटे जाएंगे। योजना का टेंडर नहीं होने के कारण इसमें देरी हुई है। फ़ूड पेकेट के लिए महंगाई राहत कैम्पों में अब तक 9321978 लोगो को गारंटी कार्ड वितरण किए जा चुके है।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि वित्त विभाग से आज ही टेंडर की फाइल मंजूर होकर आई है। अब इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके बाद समस्त प्रक्रिया पूरी करने में समय तो लगेगा। अधिकारियों के मुताबिक टेंडर के लिए कंपनियों को निविदा में भाग लेने के।लिए एक माह का समय देना होगा। इसके बाद कमेटी टेंडर खोलेगी और रेट पर अपनी सहमति दी। फर्म का चयन होने के बाद कार्यादेश जारी होंगे और पैकिट सप्लाई के।लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा।
मंत्री खाचरियावास ने जताई थी आपत्ति – राजस्थान विधानसभा में खाद्य विभाग के 1000 करोड़ रुपए के बजट को सहकारिता विभाग में ट्रांसफर करने से खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कड़ी आपत्ति जताई है। मंत्री ने बाकायदा नोटशीट चला कर पूछा है कि बिना विधानसभा की अनुमति के एक विभाग का बजट दूसरे विभाग में कैसे ट्रांसफर कर दिया गया। खाचरियावास ने इसे नियम विरुद्ध बताया है।
योजना के 4500 करोड के टैंडर – फूड पैकेट योजना के लिए टेंडर डॉक्युमेंट का प्रारूप तैयार कर प्रमुख सचिव श्रेया गुहा और रजिस्ट्रार मेघराज रत्नू ने मंत्री को दरकिनार करते हुए सीधे ही वित्त विभाग को भेज दिया था, जिसे लेकर मंत्री आंजना ने भी नाराजगी जाहिर की थी। इसके कारण 15 दिन से फाइल एफडी में ही पड़ी थी। अब काल ही वित्त से फाइल सहकारिता विभाग पहुंची है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 4500 करोड के टैंडर किए जाने है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.