प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलर्स के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन, (ग्रा.) के तत्वावधान में गुरुवार को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलर्स के साथ स्वच्छ भारत मिशन, (ग्रा.) के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजस्थान के विभिन्न जिलों (अजमेर, सीकर, अलवर, जयपुर ) से आये प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलर्स ने शिरकत की।

इस मौके पर अमित कुमार शर्मा,  संयुक्त निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, (ग्रा.) ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय की जागरूकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान बलवीर सिंह (एईएन) ने पीपीटी के माध्यम से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। पवन, राज्य समन्यवक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.)  ने प्लास्टिक के 4 R सिद्धांत के महत्व पर चर्चा की। इस कार्यशाला में प्रिया गोयल, टीम लीडर (पीएमयू) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन से आय कैसे अर्जित की जा सकती है, विषय पर अपनी बात रखी।

कार्यशाला में आगंतुक प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलर्स K.K Plastic & Polythene Ind. Sikar,  BLS EcoTech Ltd. Kotputli, Jaipur,  Neha Plastic Ind. Jaipur, Ecosheets India Pvt. Ltd. Jaipur, Multi Scrap Corporation, Beawer, Ajmer,  Abhishek Industries, Maheshwar Polymers, Jaipur उपस्थित रहे।   आगंतुक प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलर्स ने सुझाव दिए कि राज्य में फर्मों द्वारा संचालित प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन प्लांट का निदेशालय स्तर के दल द्वारा अध्ययन भ्रमण कराया जाये तथा इस संबंध में राज्य स्तर के अधिकारियों व सलाहकारों को प्रशिक्षण दिया जाये व  प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के संबंध में ग्रामीण जन को जागरूक करने हेतु आई.ई.सी. गतिविधियां की जावे तथा रिसाईकलर्स की उत्पन्न आय पर GST पर विचार किया जाये जिससे वह प्रोत्साहित हो।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *