जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिया है। वैभव गहलोत एक बार फिर से अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
वैभव गहलोत के खिलाफ राजेंद्र सिंह नांदू गुट की ओर से आज दोपहर बाद नामांकन दाखिल किए जाएंगे। माना जा रहा है कि नांदू गुट सीपी जोशी गुट के खिलाफ सभी 6 पदों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगा। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, जबकि सचिव पद पर राजेंद्र सिंह नांदू खुद चुनावी मैदान में होंगे।
वैभव गहलोत गुट ने जिला संघों के अध्यक्षकों की बाड़ेबंदी कर दी है। राजस्थानी जयपुर के एक होटल में जिला संघों के अध्यक्ष को रखा गया है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की देखरेख में चुनाव हो रहे हैं। सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। 20 से ज्यादा जिला संघो के समर्थन वाले जोशी गुट से अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी तय मानी जा रही है।
वैभव गहलोत ने गिनाई उपलब्धियां – चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा द्वारा जारी आरसीए के कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। 20 दिसंबर को नामांकन दाखिल कर सकेत है। जबकि 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 दिसंबर को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। 23 दिसंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 24 दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन परिणाम आ जाएगा।
वैभव गहलोत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने लगा है। जल्द ही दो नए स्टेडियम राजस्थान को मिल जाएंगे। इससे यहां के खिलाड़ियों को और बेहतर मंच उपलब्ध हो सकेगा। मुझे उम्मीद है कि सभी जिला संघ मिलकर राजस्थान के क्रिकेट को बढ़ाने में हमारा साथ देंगे।
6 पदों के लिए होगा चुनाव – कार्यक्रम के अनुसार आरसीए कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 6 दिन का चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें सबसे पहले वोटर लिस्ट जारी की गई है। जिसपर आपत्ति आने पर सुनवाई के बाद नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद नामांकन वापसी के लिए उम्मीदवारों को वक्त दिया जाएगा। वहीं, चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.