नई दिल्ली (हमारा वतन) सर्दियों के मौसम स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए तो आप कितनी ही कोशिशें करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेल्दी स्किन ही ग्लोइंग बन सकती है। ऐसे में आपको स्किन को हेल्दी रखने के लिए कुछ बेसिक टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।
छोटी-छोटी चीजों को असर स्किन पर पड़ता है। जैसे,अगर आप रोजाना बॉडी लोशन शरीर पर लगाते हैं, तो इससे आपकी बॉडी सॉफ्ट बनती है और आप रेशैज से बचे रहते हैं। खासतौर पर नहाने के बाद आपको अपनी स्किन पर बॉडी लोशन जरूर लगाना चाहिए। इससे बॉडी हाइड्रेट रहती है।
लाइम वॉटर बाथ –आपकी स्किन पर अगर रेशैज हो जाते हैं, तो इससे निपटने के लिए आपको एक नींबू निचोड़कर गरम पानी से नहाना चाहिए। इससे सभी तरह के इंफेक्शन से आप बचे रहेंगे और आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
गरम पानी से ज्यादा न नहाएं – सर्दियों में गरम पानी से नहाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन गरम पानी से ज्यादा देर तक नहाने से स्किन बहुत ही ड्राय हो जाती है। ड्राय स्किन कभी भी हेल्दी नहीं हो सकती है।
फेसवॉश से धोएं चेहरा – आप अपने चेहरे को साबुन से न धोएं। साबुन बहुत ही केमिकल्स वाले होते हैं। ऐसे में चेहरे की स्किन ड्राय हो सकती है। चेहरे को हेल्दी रखने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल बहुत जरूरी है।
एलोवेरा – सर्दियों के मौसम में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो स्किन के लिए किसी मैजिक से कम नहीं होती है। आप अगर एलोवेरा को स्किन पर लगाते हैं, तो इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है | इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें | Hamara Watan इसकी पुष्टि नहीं करता है |)
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.