चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से नवीन सड़कों की स्वीकृति मिली है। विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में 1 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से नवीन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होगा।
जिनमें चिमनपुरा सड़क से इटावा की ओर सड़क निर्माण 300 मीटर लंबाई के लिए 18.76 लाख रुपये, हस्तेड़ा से लालासर सीमा तक सड़क निर्माण 1.80 किमी लंबाई के लिए 63.13 लाख रुपये, भूतेड़ा से कौड़ियों वाली ढाणी तक सड़क निर्माण 1.20 किमी लंबाई के लिए 47.09 लाख रुपये तथा घिनोई से आथुणा सड़क निर्माण 1.50 किमी लंबाई के लिए 57.12 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और आमजन को राहत मिलेगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.