राजसमन्द(हमारा वतन) राजस्थान के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वार स्थिति विश्व की सबसे ऊंची महादेव की प्रतिमा प्रांगण में कल रात को कैलाश खेर का संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ | यहां कैलाश खेर की परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे | हालांकि, प्रस्तुति को देखने के लिए टिकट रखे गए थे और 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें लोकार्पण के समय पहुंची भीड़ से परफॉर्मेंस के समय काफी कम संख्या थी | बता दें कि शिव प्रतिमा का 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लोकार्पण कार्यक्रम हुआ था, जिसमें कैलाश खेर की परफॉर्मेंस होनी थी जिसे किसी कारणों से स्थगित कर दी गई थी जो अब हुई |
खेर के हिट गानों पर झूमे दर्शक – शाम आठ बजे कैलाश खेर मंच पर पहुंचे फिर उन्होंने सुध बुध खोई है खोई मैंने, मैं तो तेरे प्यार में दीवाना, म्हारे चतर सुजान, आओजी आओजी, तौबा-तौबा सहित अन्य अपने हिट गानों की प्रस्तुति दी | यहीं नहीं भगवान शिव पर बने गाने कौन है वो कौन है, भागीरथ तेरी तरफ शिव जी चले गाने भी गाए | खेर ने मंच से यह भी कहा कि आजकल लोगों के पास दो-दो मोबाइल हो गए हैं | मनुष्य धीरे-धीरे मशीन बनता जा रहा है | हाथ में मोबाइल के कारण तालियों की आवाज ही नहीं आ रही, पब्लिक ऐसे शांत बैठी है मानों टीवी देख रही है |
महादेव कण कण में स्थापित – कार्यक्रम से पहले कैलाश खेर ने कहा कि जैसे ही हम यहां पहुंचे महादेव के विशाल स्वरूप को देखकर ऐसी अनुभूति हुई, जैसे इन्होंने ही अपना स्वरूप बदलकर हमें बुलाया हो | आओ मेरे बच्चों, देखो मेरा ये स्वरूप भी है | यानी कण कण में जो स्थापित है, वो हैं हमारे महादेव हर रूप में भी हैं, हर स्वरूप में भी हैं, संसार में भी हैं, शिव सुनसान में भी है, भीड़ में भी हैं, अजर हैं, अमर हैं, शून्य हैं, शिखर है, तीनों लोक उपासक हैं, एक में महाशासक हैं, आंख मूंद बैठे तो श्रृष्टि दुनी-दुनी और तीसरी लग जाए तो धूणी हैं |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.