जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में 2300 पदों के लिए 12 नवंबर को रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रद्द की गई भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी की। इसके तहत 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 11 दिसंबर को दो पारी में भर्ती परीक्षा देंगे।
पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पारी के परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी। दरअसल, रद्द एक पारी की परीक्षा की गई थी। लेकिन कैंडिडेट्स की संख्या को देखते हुए अब ये परीक्षा संभाग के मुख्यालय पर दो पारी में होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि वनरक्षक दूसरी पारी का पेपर आउट होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में 1 महीने के भीतर ही बोर्ड द्वारा फिर से 11 दिसंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें दूसरी पारी की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4 लाख 2 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को 4 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के 16 लाख 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। जिसके बाद राजसमंद पुलिस ने इस पूरे मामले में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, प्रदेश भर में लगातार पेपर लीक से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.