भोपाल (हमारा वतन) वाराणसी में काशी विश्वनाथ के बाद देश के एक और ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का नया रूप निखर गया है। PM मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों और 60 हजार लोगों की मौजूदगी में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। इसके बाद 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जिस पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के लिए महाकाल मंदिर समेत पूरे परिसर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है। इसके लिए बेंगलुरु और पुणे समेत सात शहरों से फूल मंगाए गए हैं। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बावजूद श्रद्धालु आम दिनों की तरह ही बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि PM के दर्शन के लिए आने पर एक घंटे के लिए गणेश मंडपम बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु कार्तिकेय मंडपम से दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद नहीं होगा – PM के दौरे से पहले ही महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में SPG ने कमान संभाल ली है। इसलिए आज महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। उज्जैन SSP सत्येंद्र शुक्ल ने साफ किया कि मंदिर में PM के आने के समय भी आम श्रद्धालुओं को दर्शन से नहीं रोका जाएगा, लेकिन उन्हें एक साथ बड़ी संख्या में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए, ताकि सुरक्षा इंतजामों में खलल न पड़े।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.