गुवाहाटी (हमारा वतन) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आज का मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाला है। टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। वहीं, इस साल जून में भी सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज भी 2-2 से बराबर रही। यानी पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली। आइए आज होने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन बताते हैं।
कैसी होगी गुवाहाटी की पिच? – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलती है, लेकिन कुछ ओवर संभलकर खेलने के बाद पिच बल्लेबाजों को मदद करने लगती है। अबतक यहां सिर्फ दो टी-20 मुकाबले हुए हैं। 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरा मुकाबला 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से यह आयोजित नहीं हो सका।
हेड टु हेड क्या हैं दोनों टीमों के आंकड़े –टी -20 इंटरनेशनल में अब तक दोनों टीमों के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और साउथ अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और भारत चार मैच जीत पाया, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।