जोधपुर (हमारा वतन) इन दिनों जोधपुर शहर इंटरनेशनल क्रिकेटरों की मेहमाननवाजी कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज के साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके कई स्टार खिलाड़ी लीजेंड्स लीग के मैचों के लिए यहां आए हुए हैं। पिछले 2 दिनों से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में चौके-छक्कों की खूब बारिश हो रही है। इन सबके बीच सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी जोधपुर में खूब एन्जॉय भी करते नजर आ रहे हैं।
इन दिनों नवरात्रि में गरबा-डांडियां की धूम मची हुई है। हर कोई गरबा-डांडिया में धमाल मचा रहा है। लीजेंड्स लीग में गुजरात जॉयंट्स की टीम भी हिस्सा ले रही है। ऐसे में शनिवार को ताज हरि होटल में गुजरात के खिलाड़ियों के लिए डांडिया रखा गया। डांडिया कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी दूसरे खिलाड़ियों के साथ कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए। उन्होंने पहले गरबा खेला। इसके बाद राजस्थानी गानों पर डांस के साथ घूमर भी किया।
गेल राजस्थानी कलाकारों के साथ घूमर करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया है। उधर, शनिवार को मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान फरमाइश पर उन्होंने हिंदी सॉन्ग हम तुम्हारे हैं…तुम्हारे सनम की लाइन गाकर सुनाई।
भज्जी बोले- जोधपुर में होनी चाहिए रेगुलर क्रिकेट – शनिवार को मैच के बाद हरभजन सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं 18 साल का था तब में जोधपुर आया था। उस समय इंडिया के लिए कमबैक कर रहा था और न्यूजीलैंड के सामने मैच था। यहां पर ग्राउंड में नीचे ही ड्रेसिंग रूम थे, लेकिन अब ग्राउंड का स्तर बढ़ चुका है। स्टेडियम बहुत अच्छा है। यहां रेगुलर क्रिकेट होनी चाहिए। रिकार्डो पावेल की शानदार पारी को लेकर भज्जी ने कहा कि इस लिहाज से बल्लेबाजी करेंगे तो सभी को मजा आएगा। इस मैच में जीते हैं, लेकिन हमारी टीम इस बार क्वालिफाई नहीं कर पाई है। अगली बार अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।
तांबे ने बताया इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम – इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी प्रवीण तांबे ने बताया कि लीजेंड्स लीग बहुत अच्छी है। जोधपुर स्टेडियम की पिच बहुत अच्छी है। यह इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम है। बता दें कि प्रवीण तांबे ने मुंबई के अलग-अलग ग्राउंड में करीब 20 साल तक क्रिकेट खेला, लेकिन वो कभी भी मुंबई का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। प्रवीण तांबे उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उनको IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने का मौका मिला था। प्रवीण तांबे ने साल 2013 में 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला मैच खेला था, जबकि 2016 में 44 साल की उम्र में गुजरात लॉयन्स की तरफ से बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी बार मैदान में उतरे थे। प्रवीण तांबे के संघर्ष पर ‘कौन है प्रवीण तांबे’…मूवी भी बनी है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.