चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) चौमूं नगरपालिका के पूर्व पार्षद तथा कांग्रेस नेता विक्रम सिंह जोधा ने चौमूं की बिगड़ती हुई ट्रैफिक व्यवस्था और उससे होने वाली अव्यवस्थाओं को लेकर चौमूं थाना इंचार्ज हेमराज मुंड को ज्ञापन सौंपकर इसमें सुधार की मांग की | जोधा ने ज्ञापन में बताया कि चौमूं जयपुर का उपनगर में औद्योगिक क्षेत्र है जहां की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है | कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं गमन करते हैं देखने में आता है कि बस स्टैंड, थाना मोड, रावण गेट, छोटी चौपड़, बावड़ी गेट से संबंधित रास्ता उसके बाद के क्षेत्रों में हद से ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई नजर आती है, जिसका मुख्य कारण स्थाई बस स्टैंड का होना है |
सवारिया लेने के लिए मोटर गाड़ी चलाने वाले गाड़ियों को खड़ी करके पूरे बस स्टैंड को जाम कर देते हैं | पुलिस की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें किसी का डर नहीं रहता | ज्यादातर देखने में आता है कि पैदल यात्री गाड़ी चालको से उलझते हुए नजर आते हैं | इसके साथ ही मोरीजा तिराहे पर टैक्सी अन्य चार पहिया वाहन मनमानी से वाहन खड़ा करते है, जिससे निपटना आमजन की बस की बात नहीं है | पूर्व में बस स्टैंड पर दुर्घटनाएं भी हुई है | अतः ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने का कष्ट करें और निम्न बिंदुओं पर स्पष्ट ट्रैफिक नीति लागू करें
-
मोरीजा तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की माकूल व्यवस्था हो |
-
जो गाड़ी चालक अपने वाहन को सड़क में बीच में लगाएं या ऑडी तिरछी खड़ी करें उन पर चालान जैसी कार्यवाही हो |
-
चौमूं थाने के सामने ही वाहन चालक पुलिस के सामने अपनी मर्जी से वाहनों को खड़ा करके सवारिया लेते हैं जो शर्मनाक है |
-
ट्रैफिक लाइट्स का कोई पालन नहीं करता |
-
विभिन्न संस्थानों बैंकों, होटलों, दुकानों के बाहर गाड़ियां ऑडी तिरछी खड़ी रहती है उन सब को इस बात के लिए मोटिवेट किया जाए कि वह अपनी सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गाड़ियों को सही ढंग से लगवाए |
-
आगामी त्यौहार सीजन को देखते हुए मुख्य तैयार नवरात्रि में विभिन्न मंदिरों के बाहर अत्यधिक भीड़ रहती है जैसे जयपुर रोड पर स्थित मां दुर्गा का मंदिर, श्री वीर बजरंगबली का मंदिर, श्री नरसिंह भगवान का मंदिर मोरीजा तिराहे पर श्री भैरव जी का मंदिर इन सभी जगहों पर ट्रैफिक की सुनिश्चित व्यवस्था भी से लागू होनी चाहिए |
-
दिवाली को देखते हुए बाजारों में भीड़ रहेगी वहां पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाए |
-
जयपुर से आने वाले लोडिंग वाहनों का समय निश्चित किया जाए |
-
पानी लेकर आने वाली कैंपर गाड़ियां अपने हिसाब से आती है उनका समय निश्चित किया जाए |
-
छुट्टी के समय स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के बाहर किसी प्रकार का ट्रैफिक जाम ना हो इस की माकूल व्यवस्था की जाए |