नई दिल्ली (हमारा वतन) टी-20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हार गई। भारत की हार दुख तो देती है | लेकिन इस मैच में कुछ ऐसे मोमेंट्स भी आए जो बतौर फैन हमें हमेशा याद रहेंगे |
केएल राहुल ने आलोचकों का मुंह बंद कराया – इस मैच से पहले भारतीय ओपनर अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर थे। उन पर आरोप लग रहे थे कि उनका स्ट्राइक रेट टीम की जरूरत के लिहाज से काफी कम हो रहा है। आरोप अपनी जगह सही भी था। राहुल ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ 122 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। एशिया कप में भी वे बेरंग रहे थे। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे बदले अंदाज में बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 35 गेंदों पर 55 रन बना दिए। स्ट्राइक रेट 157.14 का रहा।
हार्दिक ने खेली करियर बेस्ट पारी – भारतीय टीम अगर 200 रन के पार पहुंच पाई तो इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का बड़ा रोल रहा। उन्होंने करियर बेस्ट पारी खेलते हुए 30 गेंद पर 71 रन बना दिए। आखिरी ओवर में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। कैमरून ग्रीन के इस ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने सिंगल लिया था। दूसरी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए। तीसरी गेंद पर उन्होंने दो रन लिया। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जमा दिए। उन्होंने चौथी गेंद को मिडविकेट बाउंड्री के बाहर, पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर और छठी गेंद को डीप थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर भेजा।
रोहित शर्मा ने पकड़ी दिनेश कार्तिक की गर्दन – ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का गर्दन पकड़ते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित कार्तिक से DRS पर अपनी सहमति नहीं देने को लेकर नाराजगी दिखा रहे थे।
इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने पहली दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 10 रन जुटा लिए थे। इसके बाद उमेश यादव की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने कट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बैट के बिल्कुल करीब से विकेटकीपर की दस्ताने में चली गई। खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन कार्तिक को लगा स्मिथ आउट नहीं हैं। रोहित शर्मा ने DRS लिया और वो आउट थे। इसके बाद रोहित कार्तिक का गर्दन पकड़कर जोर-जोर से हिलाने लगे और उन पर चिल्ला भी रहे थे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.