चित्तौड़गढ़ (हमारा वतन) निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाइवे पर ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। इस भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 घायल हो गए। सभी एमपी के रहने वाले थे। उदयपुर में अपने रिश्तेदार से यहां इंतकाल में दुख जताने गए थे। हादसा चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के मोरवन गांव के पास कल देर रात का है।
मंगलवाड़ थानाधिकारी ने बताया कि निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाइवे पर एमपी की क्रूजर गाड़ी एक ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक ट्रक निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ की ओर जा रही थी। हाइवे रोड़ पर कोई डिवाइडर नहीं होने के कारण क्रूजर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। दोनों ही वाहन टकराने के बाद पलट गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। क्रूजर में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी ट्रक ड्राइवर सहित 10 लोग गंभीर घायल हुए। उन्हें उदयपुर के महाराणा भोपाल राजकीय हॉस्पिटल ले जाया गया। इस बीच दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई।
रिश्तेदारों से मिलकर इंदौर वापस लौट रहा था परिवार – क्रूजर गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। सभी मध्यप्रदेश के इंदौर में रहते हैं और उदयपुर अपने रिश्तेदार के घर मिलने गए थे। उनके रिश्तेदार में किसी की मौत हो जाने के कारण उनके वहां बैठने गए थे। वापस उदयपुर से इंदौर लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में सोहेल (34)पुत्र मुबारिक, शकीला (60)पत्नी जाकिर कुरेशी, जाहिद उर्फ बाबू पुत्र जाकिर, राजा पुत्र मोहम्मद जाकिर की मौत हो गई है। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य फैजल उर्फ मोहम्मद जाकिर (30), आफरीन (22)पुत्री जाकिर, मुस्कान (40)पत्नी तबरेज, फिरोज उर्फ परवीन पुत्री शराफत हुसैन, मोहम्मद जाकिर, नासिर पुत्र बगरुद्दीन घायल हैं। घायलों को उदयपुर एडमिट कराया गया।
ड्राइवर अपने आपको बताता रहा खलासी –ट्रक ड्राइवर उदयपुर निवासी ललित सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत भी घायल हो गया। उसे उदयपुर में एडमिट कराया गया। पुलिस के डर से ललित सिंह अपने आप को खलासी बताता रहा, लेकिन जब पुलिस ने ट्रक के मालिक को फोन किया तो पता चला कि वह ही ड्राइवर है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.