जयपुर (हमारा वतन) 19 सितम्बर से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर बीजेपी गहलोत सरकार को कृषि, पशुपालन और गायों के मुद्दों पर जमकर घेरेगी। किसान और गौमाता के जरिए बीजेपी बड़ा आंदोलन चलाकर को सरकार को बैकफुट पर लाना चाहती है। सत्र की बैठक शुरू होने के अगले ही दिन 20 सितम्बर को बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी।
साथ ही सदन के अंदर बीजेपी विधायक स्थगन के जरिए लंपी डिजीज से गायों की मौतों और मुआवजे का मुद्दा उठाने की तैयारी में हैं। राजस्थान में गौवंश में फैली लंपी वायरस स्किन डिजीज से गायों की मौतों और मुआवजे के मुद्दे पर यह घेराव होगा। गहलोत सरकार पर इस बीमारी से निपटने में फेलियोर होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन प्लान किया है।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह कल शाम जयपुर आ रहे हैं। 18 सितम्बर को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति तय करेगी। इसके बाद विधायक दल की बैठक भी होगी। जिसमें सदन के भीतर गहलत सरकार को लंपी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सदन में जवाब देने के लिए मजबूर करने पर स्ट्रेटेजी बनाई जाएगी।
प्रदेश के पशुपालन विभाग के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 55448 पशुओं की मौत प्रदेश में लंपी संक्रमण से हुई है। 12 लाख 40 हजार 43 पशु इस बीमारी से संक्रमित हैं। लेकिन बीजेपी ने इसे झुठलाते हुए कहा है कि लाखों गायों की मौत प्रदेश में लंपी वायरस से हुई है। सरकार किसानों और पशुपालकों को मुआवजा नहीं दे रही है। सरकार को जगाने के लिए बीजेपी विधानसभा घेरेगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.