जैसलमेर / जोधपुर ( हमारा वतन ) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 4 बजे जोधपुर जिले में विश्व प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी के मेले का शुभारंभ करेंगे। मेला संपूर्ण होने तक श्रदालुओं की संख्या 25 से 30 लाख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कोरोना की वजह से दो साल तक मेले का आयोजन नहीं हुआ था। इस बार मेले के दौरान इस बार वीआईपी कल्चर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु एक समान तरीके से कतार में लगकर दर्शन कर रहे हैं।
वहीं सीसीटीवी कैमरे से प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जोधपुर जिले में विश्व प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में आज काफी संख्या में श्रद्धालु मसूरिया पहाड़ी पर स्थित रामदेव जी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे है। मध्य रात्रि से मसूरिया पहाड़ी पर स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए हजारों की तादाद में महिलाएं और पुरुष पहुंच रहे है। मेला 10 सिंतबर तक चलेगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए रामदेवरा मेले में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को टैक्स में छूट प्रदान की है। अब यात्री वाहनों को सिर्फ 6500 रुपये देने होंगे। सीएम गहलोत ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर जिले के रामदेवरा तीर्थ के वार्षिक मेले में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार मोटर वाहन कर एवं विशेष पथ कर में यह छूट 29 अगस्त 2022 से 10 सितंबर 2022 कुल 13 दिन तक रहेगी। उल्लेखनीय है कि मेले में आने वाले यात्री वाहनों से 10 दिवस की अवधि के लिए देय कर लगभग 17 हजार रुपये प्रति वाहन होता है। अब सीएम गहलोत की स्वीकृति के बाद यात्री वाहन संचालकों से 6500 रुपये ही लिए जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों और जवानों की नफरी भी तैनात है और सादे वस्त्रों में भी पुलिस के महिला और पुरुष जवान निगरानी रखने के लिए तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारी रतन लाल ने बताया कि कमिश्नर साहब और डीसीपी साहब द्वारा पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है। 2 साल बाद मेला भरा है इसलिए भीड़ भी काफी तादाद में पहुंच रही है। वहीं दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.