29 अगस्त से होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज

जयपुर ( हमारा वतन ) राज्य सरकार की ओर से होने वाले बहु प्रतीक्षित का राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों आगाज 29 अगस्त से होने जा रहा है, जो 5 अक्टूबर तक चलेंगे। ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक ली । बैठक में मंत्री बुलाकी कल्ला, रमेश मीणा, अशोक चांदना, राजेन्द्र यादव, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहें । समीक्षा बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल किसी भी राज्य की ओर से आयोजित सबसे बड़ा ऐतिहासिक खेल आयोजन होगा ।

29 अगस्त से शुरू होने वाले इस आयोजन में ना कोई विचारधारा होगी, ना कोई धर्म और ना ही कोई जात-पात । यह आयोजन राजस्थान में अभूतपूर्व खेल वातावरण तैयार करेगा, जिससे राजस्थान के गांव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय मंच मिलेगा और प्रदेश को भविष्य के लिए उभरते खिलाड़ी मिलेंगे।उन्होंने कहा कि मित्रतापूर्ण खेलों से ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य और सद्भाव बढ़ेगा । मैदान पर जब दादा-पोता और चाचा-भतीजा खेलने उतरेंगे तो रिश्तों में और मजबूती आएगी तथा गांवों में खेल भावना का विकास होगा ।

राजीव गांधी ओलिंपिक खेल में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेल खेले जाएंगे । ओलिंपिक खेल की मशाल अभी तक 28 जिलों में पहुंच चुकी है। जिलों के बाद विजेता टीमों के बीच राज्य स्तरीय खेल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *