Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे – भारत बनाम पाकिस्तान

नई दिल्ली  (हमारा वतन ) Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान आखिरकार हो गया है। इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने किया है। जय शाह ने आज शाम को टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान किया है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला रविवार 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।” इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 का हिस्सा होगी। एशिया कप के इस सीजन की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है, लेकिन ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। एसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए दुबई और शारजाह को चुना है, जहां 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं।

भारतीय टीम के मैचों की बात करें तो पहले मुकाबले में टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान से दुबई में भिड़ेगी, जबकि इंडिया का दूसरा मुकाबला क्वालीफायर टीम से होगा। ये मैच दुबई में 31 अगस्त को खेला जाएगा। ग्रुप फेज में सिर्फ दो ही मैच भारत को खेलने हैं। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और एक अन्य टीम है, जबकि दूसरे ग्रुफ में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *