जयपुर / दिल्ली (हमारा वतन) नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है | बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष से आज पूछताछ का आखिरी दिन हो सकता है. सोनिया गांधी अभी तक ईडी के 70 से ज्यादा सवालों का जवाब दें चुकी हैं | इससे पहले कल सोनिया गांधी से छह घंटे तक पूछताछ की गई थी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोनिया गांधी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुई थीं | साथ ही उनकी उम्र को देखते हुए ईडी के अधिकारी सावधानी बरत रहे हैं, वहीं उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं |वहीं, कांग्रेस के हेड क्वार्टर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की पूछताछ का विरोध कर रहे हैं |
इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है | अजय माकन, पवन बंसल, मोहन प्रकाश, सचिन पायलट, मनीष तिवारी, युवा कांग्रेस नेता श्रीनिवास, काजी निजामुद्दीन, कुलदीप इंदौरा, तारिक अनवर, पवन खेड़ा नेताओं को पुलिस ने डिटने किया है | बता दें कि इससे पहले कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसके बाद राहुल गांधी ने विजय चौक की सड़क पर धरना दिया था |
ईडी ने पिछले साल के अंत में धन शोधन रोकथाम कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद गांधी परिवार से पूछताछ शुरू की है | सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और बहुलांश शेयरधारकों में से हैं | अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है, इस मामले में ईडी ने सोनिया गांधी से पहले राहुल गांधी से पूछताछ की थी |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.