जयपुर (हमारा वतन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादीलाल मीना ने शुक्रवार को सिरोही के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
श्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याणार्थ संचालित चिकित्सा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करेें ताकि योजनाओं की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर जिले की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाने एवं स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का जल्द से जल्द निर्माण करवाकर उन्हें प्रारम्भ करें। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेकर कहा कि किसी भी स्थिती में दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए। जिले में ऑक्सीजन प्लांट्स के बारे में जानकारी लेकर कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्लांट सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होंने जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में विधायक श्री संयम लोढ़ा ने चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि वे प्रदेश सरकार की लाभकारी चिकित्सा योजनाओं की जानकारी अपने फील्ड स्टाफ के माध्यम से आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, संयुक्त निदेशक चिकित्सा विभाग जोधुपर श्री जोगेश्वर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. राजेश कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. मौर्य, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. ललित रेगर सहित जिले के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.