जयपुर (हमारा वतन) तहसील के ग्राम रोजदा स्टैंड पर ग्रामीणों ने उपजिला प्रमुख जयपुर मोहन डागर को जालसु पंचायत समिति क्षेत्र की समस्याओं का लिखित में ज्ञापन सौंपा।
जिसमें जालसु पंचायत समिति क्षेत्र में सभी राजकीय विद्यालयो में रिक्त पदों पर व्याख्याता एवं प्रयोगशाला सहायकों को लगवाने व किसानों की केसीसी का ब्याज व जुर्माना माफ करने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर डागर ने ग्रामीणों को प्रशासन गांवों के संग अभियान की भी जानकारी दी।
इस दौरान जालसु प्रधान प्रत्याशी जयराम कुमावत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित कैलाश चंद शर्मा ,पूर्व सरपंच गोपाल लाल डेनवाल, गोविंदपुरा सरपंच पवन बुनकर, हरदत्तपुरा सरपंच भगवान सहाय बुनकर, युवा कांग्रेस पंचायत महासचिव बाबूलाल भूखल, सहकारी समिति उपाध्यक्ष रोजदा छोटू राम कुमावत ,युवा कांग्रेस नेता महावीर बुटोलिया ,सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक मूलचंद बुटोलिया , प्रभु गलारिया ,हेमराज गांधी ,बाबूलाल गढ़वाल, मेंबर प्रत्याशी बाबूलाल गुलिया ,रामजी लाल शर्मा, रामजीलाल जाट रामलाल बुनकर ,राजेंद्र बुनकर, बिला राम कुमावत सहित अन्य गणमान्य लोगों मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.