कैप्टन को राजस्थान के सीएम गहलोत ने दी नसीहत

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के निवर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस्तीफे के बाद उम्मीद जताई है कि वे आगे भी कांग्रेस पार्टी के हितों को आगे रखकर काम करते रहेंगे। गहलोत ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सलाह भी दी है कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो।

डेमेज कंट्रोल में जुटे मुख्यमंत्री गहलोत

कांग्रेस पार्टी में आलाकमान के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कद माना जाता है। गहलोत पार्टी के पुराने और विश्वस्त नेताओं में से एक हैं। ऐसे में उन्हें हर बार पार्टी डैमेज कंट्रोल के लिए आगे करती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस्तीफे के बाद जो ट्वीट किया है, उसे सियासी गलियारों में इसी नज़रिए से देखा जा रहा है। गहलोत ने ट्वीट में लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो। कैप्टन ने खुद ही कहा है कि पार्टी ने उन्हें साढ़े 9 साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा। इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करके पंजाब की जनता की सेवा की है।

कई नेताओं की नाराजगी लेकर पार्टी अध्यक्ष एक मुख्यमंत्री तय करते हैं

गहलोत ने अमरिन्दर सिंह से इस्तीफा लिए जाने के पीछे कांग्रेस पार्टी की मजबूरी भी बताई है। उन्होंने लिखा है कि हाईकमान को कई बार विधायकों और आम जनता से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी के हित में फैसले करने पड़ते हैं। इसे अपना व्यक्तिगत मत बताते हुए गहलोत ने लिखा है कि मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में कई नेता होते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ऐसे नेताओं की नाराजगी मोल लेकर ही किसी एक नेता को मुख्यमंत्री तय करते हैं।

जब मुख्यमंत्री बदला जाए, तो हाईकमान के फैसले पर अंगुली न उठाएं

अशोक गहलोत ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सीख दी है कि कई बार ऐसा होता है कि जब किसी मुख्यमंत्री को बदला जाता है, तो उस वक्त हाईकमान के फैसले से नाराज होकर वह उसे गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे वक्त अपनी अंतर आत्मा की आवाज को सुनना चाहिए। गहलोत ने लिखा है कि देश फासीवादी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह देश के सभी लोगों के लिए चिन्ता की बात होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में हम सभी कांग्रेसियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, कि हमें अपने हितों से ऊपर उठकर पार्टी और देश हित में सोचना चाहिए।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *