जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में नई शिक्षा पद्धति में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किये जाने और आयुष औषधालयों एवम् प्राथमिक विद्यालयों में स्थाई योग शिक्षको को शामिल करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में योग शिक्षको का मानदेय बढ़ाने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग शिक्षको के कार्यकाल को 10 से 30 दिन बढाने के साथ 15 सूत्री मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला कलेक्टर ने आश्वाशन दिया कि हम इन सभी 15 सूत्री मांगों का त्वरित निस्तारण करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी योगाचार्य रोहित सेरावत, सुनीता चौधरी, सह प्रभारी राकेश मीणा, मेघराज मीणा, मुकेश यादव, रामसिंह , राम लाल , खुशबू पालीवाल, अंकिता आदि उपस्थित रहे।