जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जयपुर,चौमूं (हमारा वतन) शहर के जयपुर रोड गणेश विहार दितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में रीड की हड्डी का बिना ऑपरेशन सफल इलाज किया गया |
हॉस्पिटल निदेशक डॉक्टर आरके सैनी ने बताया कि कमलपुरा खेजरोली निवासी मालीराम यादव पुत्र ईश्वर लाल यादव के एक 2 साल से रीड की हड्डी में L4 L5 L5 S1 डिस्क की समस्या थी जिसकी वजह से वह आसानी से चल फिर और अपना दैनिक कार्य नहीं कर पा रहे थे| इन्होंने जयपुर के कई डॉक्टर को दिखाया वहां पर इनको ऑपरेशन की सलाह दी गई क्योंकि ऑपरेशन जोखिम भरा होने के कारण एवं आर्थिक स्थिति इतनी सुदृढ़ नहीं होने से यह ऑपरेशन के पक्ष में नहीं थे | फिर इनके परिचित से इनको जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल के बारे में पता चला और यह यहां पर आए और यहां पर 20 दिन इलाज लिया जिसके बाद अब यह पूरी तरह ठीक है और आराम से चल फिर पा रहे हैं |
डॉक्टर सैनी ने बताया कि इनका इलाज आधुनिक न्यूरोफिजियोआयुर्वेदा थेरेपी द्वारा किया गया जिससे रीड की हड्डी से दबी हुई नस को बिना ऑपरेशन ही नस का दबाव हटाया गया | यह थेरेपी लकवा, रीड की हड्डी से संबंधित रोगों, घुटनों के दर्द, बच्चों की अपंगता में बहुत ही कारगर है |