जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती मनाई |कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया। उन्हें महल छोड़कर जंगलों में भी रहना पड़ा। अपने पूरे जीवन में उन्होंने संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।
इस मौके पर बाबूलाल गढ़वाल, डीसीसी गिरिराज देवेंदा, कन्हैया लाल शर्मा, अर्जुन निठारवाल, पार्षद सांयरमल सैनी, राजेंद्र इंदौरा, राकेश कुमावत, जितेंद्र कुमार सैनी व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।