जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा एवं तहसील अध्यक्ष पंकज बागड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को ज्ञापन देकर लॉकडाउन अवधि में केसीसी राशि न चुकाने वाले खाता धारकों को समय सीमा में छूट देकर 3 प्रतिशत सब्सिडी के पात्र मानने की मांग की है।
संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि केसीसी खाता धारकों को 1 वर्ष की अवधि में केसीसी राशि का भुगतान करने पर केंद्र सरकार की ओर से 3 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। किसान को बैंक जाकर जमा एवं वापसी की प्रक्रिया एक ही समय में पूरी करनी होती है। इसके लिए किसान को कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करनी पड़ती, लेकिन इस बार अप्रैल और मई माह में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जारी लॉकडाउन तथा महामारी के चलते अधिकांश किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। जिससे उन्हें मिलने वाली 3 प्रतिशत सब्सिडी का नुकसान हो रहा है।
लॉक डाउन एवं महामारी के चलते किसान यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सके, इसलिए अप्रैल एवं मई माह में 1 वर्ष की अवधि पूर्ण होने वाले केसीसी खाताधारकों को 30 जून तक का समय दिया जाए। 30 जून तक राशि जमा कराने वाले किसानों को 3 प्रतिशत सब्सिडी के योग्य माना जाए।
चौमू तहसील अध्यक्ष पंकज बागड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अपनी सुरक्षा के लिए किसान बैंक नहीं जा सके। सरकार ने जनता को घरों में रहने की अपील की और महामारी की दूसरी लहर से किसानों की आमदनी भी प्रभावित हुई है। ऐसे में किसानों को 30 जून तक का समय दिया जाए। वैसे ही अन्नदाता किसान को कोरोना काल में उपज की लागत ही नहीं मिल पा रही है और ऊपर से अनुदान ना मिलने से दोहरी मार पड़ेगी। इससे सरकार पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा तथा किसानों को राहत भी मिल सकेगी।