ऑस्कर 2025 में रचा गया इतिहास, होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में भारतीय दर्शकों से कहा

अमेरिका (हमारा वतन) अमेरिका के लॉस एंजिलस में 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स का शानदार आगाज हो गया है। इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। कॉनन ओ’ब्रायन ने पहली बार ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है और पहली बार में ही इतिहास रच दिया है। वे जानते हैं कि इस वक्त उनका शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने सिर्फ इंग्लिश के साथ-साथ स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और अन्य भाषाओं में भी लोगों का स्वागत किया। आइए बताते हैं कि कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में क्या कहा।

कॉनन ओ’ब्रायन ने ये कहा :-

होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट करते वक्त अचानक हिंदी में कहा, “नमस्कार। इंडिया में इस वक्त सुबह है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता खाते-खाते 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स का लुत्फ उठा रहे होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कॉनन ओ’ब्रायन ऐसे पहले होस्ट हैं जिन्होंने अकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर हिंदी में बात की हो।

कौन हैं कॉनन ओ’ब्रायन :-

कॉनन क्रिस्टोफर ओ’ब्रायन एक अमेरिकन टेलीविज़न होस्ट, कॉमेडियन, अभिनेता, लेखक और निर्माता हैं। उन्हें एनबीसी टेलीविज़न नेटवर्क पर लेट नाइट विद कॉनन ओ’ब्रायन (1993-2009) और द टुनाइट शो विद कॉनन ओ’ब्रायन (2009-2010) और केबल चैनल टीबीएस पर कॉनन (2010-2021) से शुरू होने वाले देर रात के टॉक शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *