अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट

अलवर (हमारा वतन) केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया से अभिप्रेरित होकर अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया गया जिसके अन्तर्गत अलवर जिले में टाइगर मैराथन का प्रताप ऑडिटोरियम से झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अलवर टाइगर मैराथन के अंतर्गत आयोजित 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर मैराथन, 5 किलोमीटर शक्ति रन एवं 2 किलोमीटर पैरा मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ हजारों की संख्या में अलवर जिले सहित देशभर के प्रसिद्ध धावकों ने हिस्सा लिया।

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवन्त सिंह, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर,जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित अन्य प्रबुध व्यक्तियों ने मैराथन में विभिन्न श्रेणियां में विजेता एथलीटों को मेडल के साथ नगद सम्मान राशि से पुरस्कृत किया।

यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया हिट इंडिया’ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया गया। जिले के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं व जिले के नागरिकों में अपनी भागीदारी इस आयोजन में निभाई। इस आयोजन का उदेश्य स्वस्थ अलवर स्वच्छ के साथ अलवर को पर्यटन व खेल के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाना है। उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव के भव्य समापन के अवसर पर अलवर टाइगर मैराथन के सफल आयोजन के लिए मैराथन में देशभर से पधारे बेहतरीन एथलेटिक्स, पैरामिलिट्री व पुलिस फॉर्स, कॉर्पाेरेट, जिला प्रशासन, दिव्यांगजन व जिले के सुदूर गांव से लेकर शहर तक के वासियों की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आठों विधानसभा क्षेत्रा में हजारों खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, वहीं प्रति विधानसभा स्तर पर खेल उत्सव में लगभग 10 हजार सक्रिय लोग भागीदार बने है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित खेलों की फाइनल प्रतियोगिताओं में लगभग एक हजार 800 प्रतिभागी सम्मिलित हुए तथा 7 फरवरी को माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में आयोजित क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा खडसे ने शिरकत कर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन कर, उन्हें सम्मानित किया।

यह खेल महाकुंभ अगले साल भी आयोजित होगा तथा अलवर टाइगर मैराथन को हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलवर में मेट प्रशिक्षण एवं सिंथेटिक ट्रैक की आवश्यकता है, इसकी जल्द व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। अगले वर्ष मैराथन के आयोजन से पूर्व एक सप्ताह तक शहर में सफाई का विशेष अभियान चलाएंगे, ताकि दुनिया भर से आने वाले एथलीट अलवर की स्वच्छता को देखकर सराहना करें। अलवर टाईगर मैराथन में विभिन्न राज्यों से आये एथलीट्स ने अलवर के पर्यटन स्थल बाला किला को देखा, इससे जिले में पर्यटन के साथ-साथ अन्य विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अलवर के लगभग 208 यूथ क्लबों को अलवर के विकास के लिए भी आगे बढ़ाएगें। उन्होंने कहा कि सांसद खेल उत्सव के तहत जुड़े लगभग 20 हजार लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के ‘माय भारत पोर्टल’ पर जुड़े उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस पोर्टल पर पंजीयन कराकर इसके माध्यम से वॉलंटियरी कार्य, शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण से जुड़े।

यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अतुल्य भारत की तर्ज पर स्वच्छता के लिए अतुल्य अलवर के रूप में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अलवर के ऐतिहासिक स्थल जहां पर स्वामी विवेकानंद जी आकर ठहरे थे, उसे सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर द्वारा दी गई 30 लाख रुपए की राशि से एवं वी- शक्ति ट्रस्ट द्वारा भी दिए गए 30 लाख रुपए के योगदान से ई-लाइब्रेरी सहित आधुनिक रूप से विकसित किया गया है। अलवर संसदीय क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के लिए 100 ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल टिंकरिंग लैब स्थापना के सपने को साकार करते हुए, बच्चे सुगम रूप से साइंस, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक एवं मैथ का ज्ञान अर्जित कर सके, इस हेतु सरकारी विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलवर में प्याज के लिए सेंट्र ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करवाने के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा दिया जाएगा। हम सभी मिलकर स्वच्छ अलवर, फिट अलवर एवं ई-लाइब्रेरी की सुविधा युक्त अलवर बनाएंगे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *