मुंबई (हमारा वतन) रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का गाना ‘उई अम्मा’ रिलीज हो चुका है। गाने में राशा की डांस परफॉरमेंस देख आपको उनकी माँ रवीना की याद जरूर आ जाएगी। फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है तो तबेले में लोगों के झुंड के बीच राशा अपनी अदाएं बिखरने में कामयाब लग रही हैं। उन्हें ऐसे डांस करते देख कोई नहीं कहेगा कि ये उनकी पहली फिल्म है। राशा न सिर्फ डांस स्टेप फॉलो कर रही हैं बल्कि अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से भी कमाल कर रहीं हैं।
इतने शानदार गाने ‘उई अम्मा’ को मधुबंती बागची ने गाया है। म्यूजिक दिया है अमित त्रिवेदी और लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने, लेकिन इस गाने पर चार चांद राशा ने अपनी परफॉरमेंस से लगा दिए हैं। गाने में फिल्म के हीरो अमन देवगन भी नजर आ रहे हैं।
आजाद एक हिंदी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। अभिषेक इससे पहले सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का भी डायरेक्शन कर चुके हैं। आजाद से अभिषेक, राशा और अमन को लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म ब्रिटिशों के आने से पहले के भारत के समय में सेट है। इस कहानी का असली हीरो फिल्म का घोड़ा आजाद है। टीजर में अजय देवगन और अमन देवगन के किरदार को घोड़े आजाद के साथ देखा जा सकता है। टीजर में एक झलक राशा की भी नजर आई है जिसमें उन्हें एक विदेशी लड़की के किरदार में दिखाया जाएगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी