कोटा (हमारा वतन) कोटा के सांगोद में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करते हुए उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता कर्मियों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में स्वच्छता कर्मियों का योगदान अमूल्य है, और सभी नागरिकों को स्वच्छता की ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए। मंत्री ने स्वच्छता को केवल एक विभाग की नहीं, बल्कि सभी नागरिकों की सामूहिक ज़िम्मेदारी बताया। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है।
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने ’स्वच्छता ही सेवा’ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह रैली स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके बाद, नागर ने पंचायत समिति सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने सभी रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान महादान है, जो न केवल जीवन की रक्षा करता है बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी देता है।
उन्होंने कहा कि भारत की दान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। कार्यक्रम के दौरान ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उन्होंने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी