जयपुर (हमारा वतन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को राज्य विधान सभा में कहा कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में जमीनों पर जबरन कब्जा करने वाले भू-माफिया सक्रिय नहीं है। इस संबंध में सूचना/रिपोर्ट प्राप्त होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
खींवसर शून्यकाल के दौरान चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस संबंध में उठाए गए मामले का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं के अन्तर्गत चौमूं , गोविन्दगढ़, कालाडेरा तथा सामोद पुलिस थाना क्षेत्र आते हैं। इन थाना इलाकों में जमीन संबंधी धोखाधड़ी, फर्जी पट्टा तथा फर्जी एग्रीमेन्ट संबंधी वर्ष 2021 में कुल 58 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से 13 प्रकरण में चालान तथा 45 प्रकरण में एफआर नतीजा दिया गया। वर्ष 2022 में दर्ज कुल 68 प्रकरण में से 08 प्रकरण में चालान तथा 60 प्रकरण में एफआर नतीजा दिया गया। इसी प्रकार, वर्ष 2023 में कुल 69 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से 05 प्रकरण में चालान तथा 64 प्रकरणों में एफआर नतीजा दिया गया।
उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं में भू-माफिया की आपराधिक गतिविधियों एवं जमीनों पर अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण से उत्पन्न अनियमितता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उत्तरदायित्व है कि सभी अपराधियों को विधिसम्मत सजा मिले। सभी संबंधित मामलों में पूर्ण कार्रवाई होगी व शीघ्र न्याय मिलेगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि सुभाष मीणा नामक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के संबंध में आज ही संबंधित पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए जाएंगे कि मामले कि उचित जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए।
good desigion
Someone does a search and winds up at hamarawatan.com.
hamarawatan.com is very great website.
best news coverage.
Hi hamarawatan.com great news.
hamarawatan.com many of them have great content.
Dear hamarawatan.com Content looks pretty good.
hamarawatan.com good news!
good job!
Hello hamarawatan.com Admin. Cool website!
Dear hamarawatan.com Admin! I just found your site.
hamarawatan.com best news coverage.
My name is Eric your website hamarawatan.com is very good coverage.
good coverage.
good news website.