नई दिल्ली (हमारा वतन) संत श्री नामदेव धर्मशाला श्री वीर हनुमान जी धाम सामोद खोल में वट सावित्री अमावस्या एवं शनि जयंती की पूर्व संध्या पर गजानन्द कुमावत एवं उनकी पूरी टीम के सानिध्य में सामुहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आगाज श्री गणेश वन्दना श्रीराम स्तुति कर किया गया।
इस अवसर पर हेमन्त शर्मा, एडवोकेट भंवरसिऺह ,रामजीलाल शर्मा, कमलेश बोहरा, श्रवण योगी, रोहित, मुंशीराम , गजानन्द ,मुकेश, दिनेश, कमल,शंकर, सांवरमल, हितेश एवं भक्त लोग उपस्थित रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी